Home » Videos » लाॅकडाउन में फंसे लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए चली विशेष ट्रेन

लाॅकडाउन में फंसे लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए चली विशेष ट्रेन

मोहाली। देश में लगे लाॅकडाउन के कारण यातायात की सभी सेवाएं बंद हो जाने के कारण कई लोग राज्य में फंसे हुए थे। जिनके लिए प्रशासन से एक स्पेशल ट्रेन चलवाई है। जिससे इन्हें इनके घर तक छोड़ा जाएगा। आज मोहाली रेलवे स्टेशन से मोहाली में काम करने वाले मजदूरों को लेकर यूपी के हरदोई के लिए एक विशेष चलाई गई।

ट्रेन में 1188 लोग सवार थे। इस लोगों को जाने से पहले रेजिस्ट्रेशन करवाया गया था। अपने घर जाने के लिए उत्सुक लोग मोहाली रेलवे स्टेशन पर सुबह ही लोग पहुंच गए थे। घर जाने की खुशी लोगों के चेहरे पर दिखाई दे रही थी। जैसे ही ट्रेन रवाना हुई। सबने हाथ हिलाकर अलविदा किया।

प्रशासन की तरफ से इस मौके ट्रेन से रवाना हुए लोगों को खाना भी मुहैया करवाया गया। ट्रेन की रवानगी के दौरान वहां डीसी मोहाली गिरीश दियालन, एडीसी आशिका जैन, मोहाली एसडीएम जगदीप सहगल व खरड़ के एसडीम हिमांशु जैन मौजूद रहे।