Home » PassengerTrain » मोहाली के लिए राहत, 6 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

मोहाली के लिए राहत, 6 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

मोहाली। कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद मोहाली में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। मोहाली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 96 है, जिनमें से 46 मामले एक्टिव है।

राहत की बात यह है कि आज मोहाली के 6 कोरोना संक्रमित मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें से चार मरीज जवाहरपुर गांव के हैं, जबकि एक मुंडी खार और नयागांव के हैं।  5 रोगियों को बानूर के ज्ञान सागर अस्पताल और 1 को PGI चंडीगढ़ से छुट्टी दी गई।

हालांकि जवाहरपुर निवासियों को अभी तक घर नहीं भेजा जाएगा। वे एहतियात के तौर पर एक और 14 दिनों के लिए डेरा बस्सी में निरंकारी भवन में एक क्वारंटाइन  रहेंगे जबकि खार और नयागांव के निवासियों को घर जाने की इजाजत मिल गयी है लेकिन उन्हें अभी भी अपने घर पर ही 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन ही रहना होगा । अब तक परीक्षण किए गए 2,111 नमूनों में से 1,890 नकारात्मक पाए गए।