चण्डीगढ़। शहर के हल्लोमाजरा में मकान नंबर-1671 में खाना बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक हो रही थी, जिससे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग कुछ ही मिनटों में इतनी विकराल हो गई कि पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की घर में मौजूद लोग मौके पर जान बचाकर घर से बाहर निकलने में सफल रहे। जिससे हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।
लेकिन आग इनती विकराल थी कि वहां मौजूद लोगों ने मदद के लिए फायरकर्मियों को बुलाया। मौके पर पहुंचे रामदरबार और इंडस्ट्रीयल एरिया फेस-1 से फायरमैन संदीप कुमार, बलजिंदर सिंह, फायरमैन अनिल कुमार और वाटर टेंडर सीनियर फायरमैन सीताराम द्वारा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग से घर का काफी सामान जल कर राख हो गया लेकिन गनीमन यह रही कि उस समय घर में पड़ा दूसरा गैस सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।