Home » PassengerTrain » डेढ़ साल की बच्ची कोरोना संक्रमित, डाॅक्टर्स के स्टाफ के साथ खेलते हुए वीडियों वायरल

डेढ़ साल की बच्ची कोरोना संक्रमित, डाॅक्टर्स के स्टाफ के साथ खेलते हुए वीडियों वायरल

चण्डीगढ़। इस समय चण्डीगढ़ में कोरोना ने एक विकराल रूप ले लिया है। जिसकी चपेट में अब तक शहर के 159 लोग आ चुके है। जिस कारण शहरवासियों के मन में कोरोना के लेकर एक खौफ बैठ गया है। लेकिन इस मुश्किल समय में बार-बार मेडिकल स्टाफ और पुलिस लोगों का इलाज करने के साथ-साथ खुशियों के पल बाटनें में भी एक मिसाल कायम कर रही है।

ऐसा ही एक और वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें PGI में एक डेढ़ साल की छोटी सी बच्ची जो कोरोना संक्रमित है। इस बच्ची को इसकी मां से दूर कर दिया गया है। लेकिन इस समय पर वहां बच्ची की ट्रीटमेंट कर रहा मेडिकल स्टाफ बच्ची के लिए उसकी मां की भूमिका निभाता नजर आ रहा है।

 

वीडियों में डेढ साल की बच्ची के साथ PPE किट पहने स्वास्थ्यकर्मी नजर आ रहा है। वह बच्ची को खुश रखने के लिए उसके साथ मस्ती में खेलता नजर आ रहा है। यह सिर्फ उस छोटी बच्ची को खुश करने के लिए किया जा रहा है। ताकि उसे उसकी मां की कमी महसूस न हो सके।

बच्ची की उम्र महज डेढ साल है, इसलिए उसे खुश रखा जा रहा है ताकि वह इस बीमारी से जल्दी ठीक हो सके और पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपनी मां के पास घर लौट सके।