चण्डीगढ़। शरह में कोरोना एक ऐसा अनोखा केस सामने आया जिसने वैज्ञानिको को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल 20 अप्रैल को 18 महीने की एक छोटी बच्ची चाहत कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी। जिसे PGI में एडमिट किया गया था। जहां उसका बहुत ही सावधानी के साथ इलाज किया जा रहा था।
लेकिन यहां हैरान करने वाली बात यह है कि 20 दिन तक कोरोना संक्रमित बच्ची के साथ रहने के बावजूद मां कोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रही। हाॅस्पिटल स्टाफ द्वारा 17 दिनों में 3 बार बच्ची को कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया लेकिन हर बार मां की रिपोर्ट नेगेटिव ही आती रही।
जिस पर हाॅस्पिटल स्टाफ को भी हैरानी हुई हालांकि कोविड सेंटर के डॉण् रश्मि रंजन गुरु ने कहा कि मां का इम्यून सिस्टम मजबूत रहा। उन्होंने मास्क लगाए रखा और बार.बार हाथ धोती रहीं। बच्ची को खांसी-जुकाम नहीं होने के कारण ड्रॉपलेट मां तक नहीं पहुंचे।
लेकिन फिर भी वैज्ञानिकों द्वारा इसकी जांच की जाएगी कि इतना करीब रहेने के बाद भी बच्ची से मां में कोरोना संक्रमण क्यों नहीं पहुंचा। अब बच्ची पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और उसे शनिवार को हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज भी दे दिया गया है।