चण्डीगढ़। कोरोना के कारण भारतीय विदेशों में फंस गए थे। जिन्हें भारत सरकार द्वारा वापिस देश में लाया गया। जो कि दिल्ली पहुंचे थे लेकिन वहां से अब शहर के निवासी चण्डीगढ़ पहुंच चुके है। मंगलवार की देर रात माउंट व्यू होटल में पांच NRI पहुंचे।
लेकिन शहर में बिगडे़ हालातों के कारण इन्हें इनके घर नहीं जाने दिया जा सकता इसलिए इन सभी NRI को माउंटव्यू होटल में क्वारंटीन किया गया है। जहां इन्हें अलग से कमरे दे दिए गए है। ये लोग वहां से बाहर नहीं निकल सकते इन्हें कमरे मे ही सारी सुविधाए दी जाएगी। परिदा ने कहा कि कोरोना के उन मरीजों को जिनके पास होम क्वारंटीन की सुविधाएं हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पतालों से 10 दिन के बाद घर भेजा जाएगा।
वहीं माउंट व्यू होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने से पहले वहां पर तैनात कर्मचारियों को कोविड-19 का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही निर्देश दिए गए कि क्वारंटीन किए गए कमरों में कोई भी होटल कर्मचारी प्रवेश नहीं करेगा। उनकी जरूरत की चीजों के लिए कमरे के बाहर एक मेज रखी गई है। जिस पर उनकी जरूरतों की वस्तुओं को रखा जाएगा।