चण्डीगढ़। शहर के बापूधाम काॅलोनी के हालात इस समय बद से बदतर होते जा रहे है। वहां के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए वहां का किए जा कार्यों और गलतियों का सुधार करने के लिए, वहां एक स्पेशल पब्लिक हेल्थ की टीम भेजी जाएगी।
मंगलवार को शहर के सभी बड़ें अधिकारियों ने बैठक हुई। जिसमें प्रशासक वीपी सिंह बदनौर और वहां मौजूद सभी अधिकारियों ने तय किया कि बापूधाम में पब्लिक हेल्थ टीम भेजकर एरिया का दौरा किया जाना चाहिए। प्रसाशक ने आदेश दिया की शहर में सभी कंटेनमेंट जोन पर खास नजर रखी जाए।
इसके साथ ही प्रशासक ने मंगलवार को GMCH-32, GMCH-16 और PGI के प्रमुखों के साथ कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज व टेस्टिंग-स्क्रीनिंग को लेकर चर्चा की।
17 मई के बाद लॉकडाउन को कैसे खोला जा सकता है इस पर सुझाव लेने के लिए प्रशासक बुधवार को शहर के मीडिया कर्मियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।