पंचकूला। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट आदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने शहर के सेक्टर-15 को केटेनमेंट जोन से बाहर होने की घोषणा की। सेक्टर-15 में मिले कोरोना पाॅजिटिव केस के बाद इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था।
जब पूरे पंचकूला को खतरे से बारह निकलने के बाद थोड़ी राहत दे दी गई थी तब भी सेक्टर-15 को सील ही रखा गया था।हालांकि कुछ समय के बाद में जोन का क्षेत्र घटाकर मकान नंबर 1686 से 2333ए मकान नंबर 500 से 527 पी और 1080 पी से 1090 पी तक कर दिया गया था।
क्योंकि यहां एक ही परिवार के 9 सदस्या कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। लेकिन अब वह सभी पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर वापिस लौट चुके है और अब पूरे 28 दिन बीत चुके है और यहां से कोई नया केस सामने नहीं आया है जिसके चलते अब इस एरिया को कंटेनमेंट जोन से बारह करने का फैसला लिया गया है।