चण्डीगढ़। शहर में मरीजों की संख्या 191 तक पहुँच चुकी हैं। इस मुश्किल वक्त में राहत की बात यह है कि दूसरे दिन भी कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं आया हालांकि दो संदिग्ध मिलने की सूचना जरूर मिली है लेकिन अभी तक उन्हें कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि नहीं हुई है। दो दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस न आने से स्वास्थ्य विभाग और शहर के लोगों ने राहत की सांस ली।
शहर में अभी तक 191 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि शहर में अभी तक 40 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में अभी तक कोरोना से 3 मौत हो चुकी हैं। जबकि शहर में 2586 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है। इनमे से 2383 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
शुक्रवार को GMCH-16 में मरे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
शुुक्रवार को GMCH-16 अस्पताल में बापूधाम के 35 साल के एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी । बापूधाम 35 वर्षीय शख्स को शुक्रवार दोपहर GMCH-16 अस्पताल में तेज बुखार के चलते इलाज के लिए लाया गया था।
जैसे ही वह अस्पताल पहुंचाए जमीन पर गिर पड़ा और आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने से पहले ही उसकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमण होने के शक पर उसके सैंपल लेकर शव मर्चरी में रखवा दिया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और अब उसका शव आज परिजनों को सौंप दिया जाएगा।