चण्डीगढ़। इस समय शहर में सेक्टर-26 में स्थित बापूधाम काॅलोनी पर कोरोना का कहर बरस रहा है। पिछले कई दिनों से हर रोज पाॅजिटिव मरीज पाए जाने के बाद यह क्षेत्र कोरोना का हाॅटस्पाॅट बन गया है। जिसको काबू करने पाने में प्रशासन के भी पसीने छूट गए है। इस समय शहर में कोरोना के कुल 191 मामले सामने आए है। जिनमें से बापूधाम के कुल 122 मामले है। जो कि चिंता का विषय है।
PGI के एक्सपट्र्स की टीम द्वारा बापूधाम कॉलोनी का दौरा करने पर प्रशासक ने आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह ग्राउंड लेवल की अंतरिम रिपोर्ट तुरंत सबमिट करें जिससे तुरंत एक्शन भी लिया जा सके।
प्रशासक ने डिप्टी कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ को आदेश दिए कि बापूधाम में स्कूलों का इस्तेमाल उन लोगों को रखने में किया जाए जिन्हें स्पेशल केयर दिया जा सके। साथ ही उनके खान-पान की व्यवस्था भी की जाए।
इसके अलावा जिन लोगों के घर छोटे हैं, वह चाहें तो उनको भी इन स्कूलों में निशुल्क रुकने की सुविधा दी जायेगी । पिछले दो दिनों से चंडीगढ़ में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आने पर बदनौर ने खुशी जाहिर की ।