Home » PassengerTrain » बापूधाम के लोगों को पीयू के गर्ल्स हाॅस्टल और रायपुरकलां में किया जाएगा क्वारंटीन

बापूधाम के लोगों को पीयू के गर्ल्स हाॅस्टल और रायपुरकलां में किया जाएगा क्वारंटीन

चण्डीगढ़। शहर में सबसे ज्यादा केस केवल बापूधाम काॅलोनी से ही पाए जा रहे है। ऐसे में वहां पर मौजूदा हालातो को कंट्रोल में लाने के लिए कई तरह से एहतियात बरते जा रहे है।

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर व अन्य अधिकारियों ने मीटिंग कर फैसला लिया है, जिसमें प्रशासन द्वारा बापूधाम के लोगों को क्वारंटीन करने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। बापूधाम के जिन लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है, उनके लिए पीयू के गर्ल्स हाॅस्टल नंबर-8 और रायपुरकलां स्थित गवर्नमेंट माॅडल हाई स्कूल में क्वारंटीन किया जाएगा। हालांकि इससे पहले बापूधाम के ही दो स्कूलों को भी क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।

प्रशासक ने कहा कि बापूधाम कॉलोनी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संक्रमण न फैले। बापूधाम में बनाए नए सैंपलिंग सेंटर पर बदनौर ने कहा कि यह बहुत लाभदायक साबित हो रहा है। शुक्रवार को 58 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सलाह दी कि वे सैंपल लेते और परीक्षण करते समय उचित सावधानी बरतें।