Home » Others » स्कूल द्वारा मेंटल टाॅचर्र करने के कारण महिला टीचर ने दिया इस्तीफा

स्कूल द्वारा मेंटल टाॅचर्र करने के कारण महिला टीचर ने दिया इस्तीफा

चण्डीगढ़। महिला अध्यापक ने स्कूल पर आरोप लगाए। महिला अध्यापक का कहना है कि स्कूल द्वारा उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान किया जा रहा है। जिस कारण वह स्कूल से रिजाइजन करने पर मजबूर हो गई है।

ये महिला टीचर सेक्टर-27 के स्कूल की टीचर है। जहां उन पर को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी थी। लेकिन स्कूल द्वारा इनसे धीरे-धीरे काम वापस लेना शुरू कर दिया गया। स्कूल को सभी स्टाफ को बुलाया गया तब भी उन्हें नहीं बुलाया गया। स्कूल प्रशासन को फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। जिस कारण वह नौकरी से रिजाईन दे रही है।

शिक्षा विभाग को दिया शिकायत पत्र

महिला अध्यापक ने स्कूल की शिकायत करते हुए शिक्षा विभाग और डीजीपी को पत्र लिखा है। वह चाहती है कि मामले की कार्रवाही की जाए। वह इस स्कूल में पिछले 8 सालांे से काम कर ही है लेकिन फिर भी स्कूल द्वारा उनके साथ दुरव्यवहार किया जा रहा हैं। जिससे वे बुरी तरह से आहत हुई है।

वहीं स्कूल के डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने कहा कि हमें बदनाम करने की कोशिश की गई है। मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है। कानूनी नोटिस आया है, तब हमें प्रकरण पता चला है। टीचर को निकाला नहीं गया है। वह काम कर सकती हैं।