पंचकूला समेत उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार को पंचकूला का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पंजाब के 11 जिलों में पारा 43 से 45 डिग्री के बीच रहा। पिछले तीन दिनों से जारी भीषण गर्मी ने सोमवार को मई माह का रिकार्ड तोड़ दिया। भीषण गर्मी के चलते शहर में दुकानें खुलने के बावजूद लोग कम संख्या में घरों से बाहर निकले। शहर की सड़कें सुनसान दिखी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों यानी 27 मई तक भीषण गर्मी के साथ लू चलेगी। तापमान 42 व 43 डिग्री के बीच रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 28 को बूंदाबांदी के साथ आंधी चल सकती है।
Posted on by Team PS