देश भर में 1 जून से Unlock 1.0 शुरू हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देशभर में कर्फ्यू लगा दिया था। अब 70 दिन से बंद रेल यातायात 1 जून से शुरू होने जा रही है। चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी 1 जून से शुरू किया जा रहा है।
1 जून को जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए ऊना तक जाएगी। जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच 2 जून से जनशताब्दी चलेगी।
स्पेशल ट्रेन के तौर पर इसे चलाया जा रहा है, इसलिए सेकंड स्लीपर का फेयर 5 रुपए ज्यादा लिया जाएगा। ऐसी का फेयर 10 रुपए ज्यादा होगा। चंडीगढ़ में इस जनशताब्दी एक्स्प्रेस का 10 मिनट का स्टॉपेज होगा।
ये बदलाव होंगे अब
- ट्रेन के निर्धारित समय से स्टेशन पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा
- एक टाइम में एक यात्री ही स्टेशन में एंटर कर सकेगा
- यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर उसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो ट्रेन में नहीं जाने दिया जाएगा
- मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा, इस एप में ग्रीन जोन वाले यात्री को ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा
रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आने वाला व्यक्ति स्टेशन के अंदर नहीं जाएगा - हर यात्री के सामान को सेनेटाइज किया जाएगा
- एक सीट के बीच एक सीट खाली रखी जाएगी
- ट्रेन में अगर किसी की तबीयत बिगड़ती है तो उनके लिए कुछ खाली सीट्स अलग से रखी जाएंगी।