चंडीगढ़ सेक्टर-26 बापूधाम कॉलोनी से एक राहत की खबर सामने आयी है। चंडीगढ़ प्रशासन ने बापूधाम की 6 पॉकेट्स को बफर जोन से बहार कर दिया है। अब वहा के लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ और जा सकेंगेे। हालांकि इन इलाकों में मेडिकल टीम लगातार मॉनिटरिंग और स्क्रीनिंग करती रहेगी।
चंडीगढ़ के एडवाइजर मनोज परीदा ने मंगलवार को वॉर रूम मीटिंग के दौरान यह निर्देश जारी किया। इनमें बापूधाम के पॉकेट 2, 3, 9,17, 18 और 19 शामिल है। इन क्षेत्रों में अभी तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
पिछले काफी समय से बापूधाम के इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की तरफ से यह प्रशासन से मांग की जा रही थी कि चूंकी यहां कोई कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं, इसलिए इनको खोल दिया जाए। इसे लेकर एरिया काउंसलर ने भी एडवाइजर और बाकी अफसरों के साथ हाल ही में मीटिंग भी की थी।