हरियाणा COVID-19 के नोडल ऑफिसर और पीजीआई रोहतक के सीनियर प्रोफेसर डॉ ध्रुव चौधरी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है। साथ ही उनकी 25 वर्षीय बेटी भी कोरोना संक्रिमत पायी गयी है। रोहतक के सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला ने इसकी पुष्टि की है। डॉ चौधरी और उनकी बेटी को PGIMS के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
डॉ ध्रुव चौधरी हरियाणा के COVID -19 नोडल अफसर के साथ पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, PGIMS रोहतक के प्रमुख भी हैं, जोकी कोरोना वायरस के लिए परीक्षण आयोजित करता है। डॉ ध्रुव कोविद -19 रोगियों के उपचार के लिए राज्य भर के डॉक्टरों का निर्देशन और कोर्डिनेट कर रहे थे।
डॉ चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी के भी 2 जून को कोरोना वायरस की जाँच के लिए नमूने लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है।
रोहतक में इस सप्ताह COVID -19 के मामलो में बड़ी तेज़ी से वृद्धि हुई है। वीरवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज़ो की 100 के पार पहुंच गयी है।