पंचकूला में 2 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है। सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी में दिल्ली से लौटे एडवोकेट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पत्नी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पंचकूला के साथ लगते जीरकपुर के ढकोली इलाके में एक और कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए पंचकूला सेक्टर 12A के 46 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा 36 पर।
स्वास्थ्य विभाग ने अब इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।
पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सेक्टर 20 की आर्मी सोसाइटी व कालका में फ्रेंड्स कॉलोनी और अब्दुलपुर के क्षेत्र को कंटेनमेन्ट ज़ोन घोषित किया हुआ है। साथ ही आसपास के क्षेत्र को बफर ज़ोन में रखा गया है।
पंचकूला के CMO डॉ. जसजीत कौर के मुताबिक अब तक पंचकूला में 37 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। वहीं 26 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 10 केस सक्रिय हैं। दिल्ली के दो संक्रमितों के बारे में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है।