चण्डीगढ़। शहर में कोरोना का कहर रूकनेे का नाम ही नहीं ले रहा है। वीरवार सुबह भी कोरोना के 4 नए मामले पाए गए। ये चारों कोरोना केस सेक्टर-16 से आए है। प्रशासन की चिंता इस समय इसलिए बढ़ गई है क्योंकि शहर में अभी तक सिर्फ बापूधाम काॅलोनी से ही कोरोना के केस सामने आ रहे थे। जबकि अब शहर के दूसरे हिस्सों व सेक्टर्स में कोरोना के केस मिलने शुरू हो गए है।
जिनमें सेक्टर-47, दड़वा और सेक्टर-16 शामिल है। जिसके बाद कोरोना के पूरे शहर में बढ़ने का खतरा भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आज जो नए मामले आए है उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए विभाग की ओर से जांच की जा रही है।
अब तक चण्डीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 336 तक पहुंच चुकी है वहीं अभी 42 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है।