चण्डीगढ़। पिछले काफी दिनों के शहर में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। अभी तक सबसे ज्यादा केस बापूधाम काॅलोनी से मिले है लेकिन अभी कुछ दिन पहले दड़वा गांव के 3 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। जिसके बाद यूटी प्रशासन ने पूरे गांव में कोरोना न फैले इसलिए दड़वा गांव के 58 लोगों को सेक्टर-47 के कम्युनिटी सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया था।
लेकिन क्वारंटाइन किए गए लोगों द्वारा बुधवार को सेक्टर-47 के कम्यूनिटी सेंटर में धरना दिया। क्वारंटाइन किए गए लोगों की शिकायत है कि जिस जगह उन्हें रखा गया है। वहां न तो सही समय पर खाना मिलता है न ही साफ पानी की कोई व्यवस्था की गई है।
सभी लोगों के लिए केवल एक ही वाॅशरूम है, उसमें भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों का कहना है कि ऐसे में उनके लिए खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।
यहां क्वारंटीन की गई एक महिला का कहना है की उसका 4 महीने का बच्चा है जिसे मार्केट का दूध पिलाया जाता है लेकिन प्रशासन की तरफ से बच्चे के दूध की कोई सुविधा नहीं की गई है, जिस कारण बच्चा 24 घंटे से भूखा है। ऐसे अन्य कई लोगों को यहां अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन की तरफ से उनकी खाने-पीने की व्यवस्था भी ढंग से नहीं की जा रही है।
चाहे घर के बारह से ताले लगा दो लेकिन घर जाने दो
कम्यूनिटी सेंटर की बुरी हालत व प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा न मिलने के बाद वहां क्वारटाइन किए लोगों का कहना है कि यहां हमें हमारे घर में क्वारटीन कर दिया जाए ताकि वह सफाई व आराम से रह सके। हम सब लोग चाहते हैं कि हमें अपने घरों पर ही बंद कर दिया जाए और चाहे तो बाहर से ताले लगा दें लेकिन कम्युनिटी सेंटर में नहीं रह सकते।