Home » Videos » 16 लाख रूपये समेत चोरो ने उखाड़ा ATM , मुम्बई हेडक्वार्टर में बजा सायरन

16 लाख रूपये समेत चोरो ने उखाड़ा ATM , मुम्बई हेडक्वार्टर में बजा सायरन

मोहाली। इस समय कोरोना के कारण नाइट कफ्र्यू लगाया जा रहा है। जिस कारण जगह-जगह पुलिस तैनात है लेकिन इतनी सख्ताई में भी चोर पुलिस को चकमा देकर अपने हाथ की सफाई दिखाने में कामयाब हो गए।

मोहाली में पड़ते लालडू स्थित दप्पर में चोरों ने पंबाज नेशनल बैंक का पूरे का पूरा ATM ही उखाड़ लिया। ATM में 16 लाख रूपये थे। ये वारदात मंगलवार रात के करीब 2ः15 की है लेकिन पुलिस को अभी तक चोरों के बारे मेें कोेई जारकारी नहीं मिल पाई है।

सिर्फ 20 मिनट में उखाड़ा ATM , गाड़ी में रखकर फरार

पुलिस द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि चोरों की संख्या 3 से 4 तक होगी। पहले चोरों ने लोहे के हथियार से ATM में लगे कैमरे व अलार्म को तोड़ा फिर फिर किसी लोहे की चीज से शटर को बंद ताले समेत उठा दिया। एक मोटे रस्से से मशीन को लपेटा और जीप से बांधकर झटका मारकर उखाड़ दिया।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरे में खंगाल रही है ताकि सारी घटना से पर्दा उठाया जा सके।

दप्पर ATM मशीन डिस्कनेक्ट हुई तो मुम्बई में बजा सायरन

ATM मशीन डिस्कनेक्ट होने पर सिक्योरिटी अलार्म मुंबई हेडक्वार्टर में गूंजा। मुंबई वालों ने दप्पर की ब्रांच लोकेट कर बैंक अफसरों को सूचित किया। वारदात का पता 3:15 बजे लगा।