चण्डीगढ़। शहर ने वातावरण को साफ व सुरक्षित रखने के लिए मोटर वाहनों की जगह साइकिल चलाने के लिए जागरूक किया जाता रहा है। इसमें शहर के प्रशासक समेत सभी बडे़ अधिकारियों ने हिस्सा लिया है।
साथ ही साइकिल चालकों को सुविधा देने के लिए यूटी प्रशासन द्वारा अलग से साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है लेकिन शहर के कई सेक्टरों में रात के समय इन साइकिल ट्रैक्स पर सड़क पर लगी लाइट की रोशनी नहीं पहुंच पाने के कारण अंधेरा रहता था। जिस कारण ट्रैक पर साइकिल चलाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
लेकिन अब यूटी प्रशासन द्वारा शहरवासियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए साइकिल ट्रैक पर लाइटेें लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जो कि अगस्त तक पूरा हो जाएगा। अभी सभी साइकिल ट्रैक पर लाइट लगाने के लिए अंडरग्राउंड बिजली की तारे डालने का काम चल रहा है जो कि लगभग 50 फिसदी हिस्से में पूरा हो चुका है।
2018 में दिया गया था प्रपोजल
हाईकोर्ट ने 21 दिसंबर 2018 में यूटी प्रशासन को निर्देश दिया था कि साइकिल ट्रैक पर लाइट लगाई जाए, जिसके बाद यह प्रोजेक्ट 2019 में पूरा होना था लेकिन शहर में साइकिल ट्रैक का क्षेत्र और अधिक बढ़ा दिया गया था। जिस कारण लाइट लगाने के काम पर लगने वाला खर्च भी बढ़ गया था जो कि एस्टीमेट के हिसाब से लगभग 12.58 करोड़ रूपये था लेकिन अब इस प्रौजेक्ट को फिर से शुरू कर दिया गया है।
साइकिल ट्रैक पर लगाए जाएंगे 6500 पोल
इस प्रोजेक्ट में 11.90 करोड़ रूपये की लागत खर्च की जा रही है। साइकिल ट्रैक पर स्ट्रीट लाइट के 6500 पोल लगाने के लिए अभी 50 फीसदी हिस्से में अंडर ग्राउंड वायर बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके 14 टेंडर 11 करोड़ 90 लाख में अलॉट हुए।
अब तक साइकिल ट्रैक किनारे अंडरग्राउंड प्लास्टिक की पाइप बिछाने का काम 50 फीसदी हो चुका है। प्लास्टिक पाइप में बिजली वायर डाली जानी हैं। इसके बाद 6500 पोल लगाए जाने हैं।