चण्डीगढ़। PU ने जुलाई में फाइनल ईयर के छात्रों का एग्जाम लेने की तैयारिया शुरू कर दी हैं लेकिन PU के कुछ हाॅस्टल्स को कोरोना के कारण क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था। यूटी प्रशासन ने PU के गर्ल्स हॉस्टल नंबर 8, 9, 10 और इंटरनेशनल हॉस्टल को क्वारंटाइन सेंटर के लिए ले लिए थे। हालांकि केवल गर्ल्स हॉस्टल नंबर आठ में ही लोगों को शिफ्ट किया गया है।
PU द्वारा यूटी प्रशासन को पत्र लिखा गया है। जिसमें PU ने क्वारंटाइन सेंटर बनाए हाॅस्टल्स को जल्द से जल्द खाली करने की मांग की है। जिसके बाद जल्द ही PU के हाॅस्टल जल्द ही खाली होने के अनुमान लगाए जा रहे है। PU ने रविवार को यूटी प्रशासन को हॉस्टल खाली करने को लेकर एक पत्र लिखा था। यूटी प्रशासन को पत्र मिल चुका है और इस बात पर विचार विमर्श का दौर भी जारी है।
स्कूल बनाए जाऐंगें क्वारटाइन सेंटर
PU हॉस्टल से निकाल कर स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। क्वारंटाइन किए गए इन लोगों को रायपुर कलां या फिर मक्खन माजरा के सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया जा सकता है। इस बीच रायपुर कलां के स्कूल में 200 बेड भी लगा दिए गए हैं।