Home » Videos » शनिवार और रविवार बाजार बंद रहेंगीं, दुकान खुली मिलने पर भरना होगा जुर्माना

शनिवार और रविवार बाजार बंद रहेंगीं, दुकान खुली मिलने पर भरना होगा जुर्माना

पंजाब। इस समय कोरोना का प्रकोप लगातारा बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण मरीजों की संख्या 3000 के पार पहुंच चुकी है। जिस कारण पंजाब सरकार द्वारा एक बार फिर से सख्ती बरतने पर विचार किया जा रहा है।

वीरवार को पंजाब सरकार ने शनिवार व रविवार सहित पब्लिक हॉली-डे पर सख्त लॉकडाउन का फैसला किया है जो इस शनिवार से लागू होगा। इन दिनों में सभी दुकानें और बाजार बंद रहेंगे। घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। केवल जरूरी सामान की डिलीवरी करने वाले वाहनों व दुकानों को खोलने की इजाजत होगी।

दुकान खुली मिलने पर ठोका जाएगा जुर्माना

शनिवार से नियम लागू होने के बाद से यदि शनिवार और रविवार को कोई दुकान खुली मिलती हो तो उस पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना ठोका जाएगा। केवल मेडिकल स्टाफ और जरूरी सेवाओं को छोड़ कर बाकी सबके लिए कोवा ऐप के जरिए ई-पास लेना जरूरी होगा। इसके अलावा छुट्टी वाले दिनों में ट्रांसर्पोटेशन पर भी रोक रहेगी।

कोरोना के मरीजों के लगातार संख्या बढ़ने के कारण हेल्थ विभाग ने CM को यह हिदायतें लागू करने को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये फैसला लिया।