Home » PassengerTrain » पंचकूला में कोरोना के 9 नए केस

पंचकूला में कोरोना के 9 नए केस

पंचकूला में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी पंचकूला में एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये। पाँच मामले रायपुररानी से, दो मामले कालका से और एक-एक मामला सेक्टर-10 और ढकोली से सामने आया है।

पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की CMO डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी 9 कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी 9 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही इन सभी 9 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।