Home » PassengerTrain » पंचकूला रायपुर रानी में 5 कोरोना मरीजो की हुई पुष्टि

पंचकूला रायपुर रानी में 5 कोरोना मरीजो की हुई पुष्टि

कोरोना ने रायपुर रानी कस्बा में दस्तक दे दी है। कस्बा में एक ही परिवार के पांच लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जानकारी अनुसार कस्बा वासी जसबीर सिंह (55), योगेश (30), मंजू (32), नवनीत (26), निमायरा (1) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और पांचो लोगो को आइसोलेट करने की तैयारी शूरु कर दी। डॉक्टर गौरव धवन की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जसवीर सिंह के परिवार को एम्बुलेंस में बैठाकर पंचकूला अस्पताल व बीआरएस डेंटल कालेज सुल्तानपुर में आइसुलेशन वार्ड में इलाज के लिए भेज दिया है। रायपुर रानी के घटना कमाण्डर रमेश वर्मा,दीपक पटवारी,सरपंच मुकेश छाबड़ा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जसबीर सिंह के घर के आसपास का इलाक़ा चिह्नित कर उसे सील कर दिया है। डॉक्टरों की टीम आस पड़ोस मे रहने वालें सभी परिवारों का सर्वे कर रही है सभी लोगो के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच जारी है। जानकारी अनुसार प्रशासन इन सभी 5 संक्रमित लोगो के संपर्क में आने वाले लोगो की लिस्ट बनाने व उन्हें ट्रेस करने में जुट गया है। जानकारी मिली है कि जसबीर सिंह की पत्नी की तबियत खराब है और वो कमांड अस्पताल पंचकूला में उपचाराधीन है। जसबीर सिंह कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम से अपनी पत्नी का ईलाज करवाने घर आये थे। जसबीर सिंह आर्मी में कार्यरत है।