मोहाली। नयागांव में 16 साल के 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों को कहना है कि बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था साथ ही खेल कूद में भी रूची रखता था। उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। इस तरह फांसी लगाने से माता-पिता व परिवार गहरे सदमे में है।
मृतक चिराग के पिता का कहना है कि उनके बेटा बाॅलीबुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बाद से लगातार उसी की न्यूज टीवी व मोबाइल पर देख रहा था। वह सुशांत सिंह की मौत से काफी हैरान था। जिस कारण वह बार-बार ये बोल रहा था कि सुशांत सिंह ने सुसाइड क्यों किया। उसकी सभी फिल्में सुपरहिट थी, फिर उसके सुसाइड करने का क्या कारण था।
पिता ने इस तरह की न्यूज देखने से मना भी किया लेकिन वह इस बात को लेकर काफी हैरान था, लेकिन मृतक चिराग घर वालों से बिल्कुल नाॅर्मल बात कर रहा था। जिसके उसके इस तरह के कदम उठाने की माता-पिता को भनक तक भी नहीं लग पाई।
मंगलवार रात 1 बजे चिराग उठा और उसने लाइट ऑन की। मां अरुणा ने लाइट जलती देखी तो वह भी उठी और चिराग को दादा के पास सोने के लिए कहा। बुधवार तड़के करीब 6 बजे चिराग दादा के बेड के पास दरवाजे के रोशनदान से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटका मिला। जमीन से उसके पैर मात्र कुछ इंच ऊपर थे।
पिता ने कहा कि चिराग ने उनसे किसी तरह की कोई परेशानी जाहिर नहीं की, न ही उसकी बातों से ऐसा लगा कि वह किसी बात को लेकर इस हद तक परेशान है कि आत्महत्या भी कर सकता है।