चण्डीगढ़। रविवार सुबह सुखना लेक पर करीब 6 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया। बारिश होने के बाद ये अजगर बाहर निकल गया। सुखना के रेस्टोरेंट के पास जब वहां तैनात पुलिस ने अजगर को देखा तो तुरंत उसे पकड़कर वहां से ले जाकर सूखना के जंगलों में छोड़ दिया।
सुखना पर सांप का मिलना कोई नई बात नहीं है क्योंकि सुखना के जंगलों से सांप अक्सर यहां पहुंच ही जाते है। हालांकि जिस समय अजगर निकला उस समय वहां लोग सुबह की सैर कर रहे थे लोग उसे देखने के लिए वहां जमा हो गए।
करीब 7 बजे लेक पुलिस चौकी के ASI सलिक सिंह ने रेस्टोरेंट के पास से एक पाइथन को आते हुए देखा। ASI ने उसी समय पाइथन को पकड़ लिया।