Home » Others » एयरपोर्ट रोड पर दिखेगी पंजाब की 5 नदियों की सुंदरता

एयरपोर्ट रोड पर दिखेगी पंजाब की 5 नदियों की सुंदरता

मोहाली। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब आने वाले यात्रियों को पंजाब की 5 सुंदर नदियों की सुंदरता देखने को मिलेगी। दरअसल एयरपोर्ट एंट्री पर पंजाब की पहचान 5 नदियों का एक गेट बनाया जाएगा। जहां से एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की एंट्री होती है, अब वहां यात्रियों का स्वागत इस गेट से होगा।

जिस पर पंजाब में पड़ने वाली पांच नदियों को दिखाया जाएगा। इन पांचों नदियों के नाम इस गेट पर बनाए गए पत्थरों पर लिखें जाएगें जो इन नदियों की सुंदरता का रूप यात्रियों के आगे प्रस्तुत करेंगें।

पंजाबी कल्चर को प्रमोट करने की थीम पर इसे बनाया गया है। रोड के सेंटर डिवाइडर पर सभी 5 नदियों के नाम लिखित पत्थर लगेंगे। गेट के दोनों तरफ वाॅटर बॉडी होंगीए जो लहरों के दोनों किनारों को टच करेंगी। नीचे कुछ एरिया में ग्रीनरी भी होगी। गेट की ऊंचाई 15 से 16 मीटर होगी।

10 करोड़ रूपये के बजट के साथ प्रोजेक्ट पर काम शुरू

इस प्रोजेक्ट के लिए कुछ समय पहले एक प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें आईआईटी लखनऊ से पासआउट आर्किटेक्ट पीयूष श्रीवास्तव के माॅडल को सबसे ज्यादा पंसद किया गया और उन्हें 3 लाख रूपये की ईनाम राशि भी दी गई। जिसके बाद आर्किटेक्ट पीयूष को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए चुन लिया गया।

पीयूष का यह माॅडल पंजाब की पांच नदियों आधारित है। डायनमिक स्पेस फ्रेम के तहत इसे बनाया जाएगा और इस पर स्टैंडर्ड स्टील का कोटिंग होगी। जिसे तैयार करने के लिए लगभग 10 करोड़ रूपये का खर्च किया जाएगा।

Image Source Dainik Bhaskar