Home » Videos » तीसरी क्लास तक पढ़े चोरों की चतुराई ने बैंकर्स को दिया चकमा

तीसरी क्लास तक पढ़े चोरों की चतुराई ने बैंकर्स को दिया चकमा

मोहाली। फेस-1 स्थित पुलिस स्टेशन द्वारा 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों चोर बैंक से फर्जी तरीके से लोन पास करवाकर दो पहिया वाहन खरीदते थे और उसे सस्ते दामों में बेच देते थे। हैरानी की बात यह है कि ऐसा इन चोरों ने एक नहीं बल्कि कई बार किया है। पुलिस ने इनसे 6 ब्रैंड न्यू एक्टिवा और 2 मोटरसाइकिल बरामद किये।

Read More: दूसरे राज्य से पंचकूला आने वालो को रहना होगा 14 दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में

आरोपी खुद तो तीसरी क्लास तक ही पढ़े हैं, लेकिन कारनामा ऐसा किया कि इनकी करतूतों को वह भी नहीं समझ सके जो हर काम को बारीकी से जांच करके ही पास करते हैं।

झुग्गियों में रहने वालों के आधार कार्ड खरीदकर तैयार करते थे नकली दस्तावेज

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद आरोपियों ने बयान में बताया कि वह झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों से उनका आधार कार्ड 1-2 हजार रूपये में खरीद लिया करते थे। उस आधार कार्ड से फोटो व पता बदलकर नकली कागज तैयार करते थे और बैंक से लोन पास करवाते थे।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने HDFC, Yes Bank, IDBI, Indian Bank आदि से टू व्हीलर के लिए लोन पास करवाया था और 70-80 हजार के वाहनें को खरीदकर सस्ते दामों पर बेच देते थे।

लेकिन सवाल यह है उठता कि क्या बैंक से इनकी सही वेरिफिकेशन नहीं होती थी? क्योंकि लोन देते समय हर बैंक दस्तावेजों में दर्ज पते पर घर पहुंचकर वेरीफिकेशन करते हैं, पूरी कार्रवाई से संतुष्ट होने के बाद ही लोन पास करते हैं।

शक होने पर चढे़ पुलिस के हत्थे

फेस-1 के चैंकी इंचार्ज अवतार सिंह को कुछ दिन पहले पता चला था कि कोई व्यक्ति ब्रैंड न्यू एक्टिवा को सिर्फ 20-25 हजार में बेच रहा है। इतनी सस्ती किमत सुनकर पुलिस को शक हुआ पुलिस द्वारा अपने एक ग्राहक को उनके पास भेजा जहां एक्टिवा की कीमत तय करने पर उसे खरीदने की डील तय हो गई। जिसके बाद मौके पर ही वहां पुलिस पहंुच गई और आरोपियों को एक्टिवा समेत ही गिरफ्तार कर लिया।