Home » PassengerTrain » पंचकूला सेक्टर-7 में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

पंचकूला सेक्टर-7 में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

पंचकुला के एक निजी अस्पताल से डायलिसिस करवा रहे 67 वर्षीय व्यक्ति में मंगलवार को कोरोना वायरस कि पुष्टि हुई है।

पंचकूला में यह मामला सिविल अस्पताल की लैब से नहीं बल्कि एक प्राइवेट लैब कि रिपोर्ट में आया है। कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पंचकूला के सेक्टर-7 का निवासी है और तीन दिन से प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है।

अब मरीज के परिवार को घर पर सेल्फ-आइसोलेट करने के लिए कहा गया है। कुछ दिन बाद इनके भी सैंपल लेकर जाँच की जाएगी। परिवार के लोगो का कहना है कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से उनमें से कोई भी बाहर नहीं निकला है और केवल डायलिसिस के लिए अपने पिता को प्राइवेट हॉस्पिटल में लाते थे। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वायरस का स्रोत क्या है। मरीज का निजी अस्पताल में ही कोरोना वायरस का इलाज किया जा रहा है।

पंचकूला में COVID-19 मामलो कि कुल संख्या 141 हो गई है। इनमें से 97 मरीज पंचकूला से है बाकि बहार से है। पंचकुला में अब केवल 54 सक्रिय मामले ही बचे हैं। जिले में कुल 23 कन्टेनमेंट जोन बनाये जा चुके है।