Home » PassengerTrain » दूसरे राज्य से पंचकूला आने वालो को रहना होगा 14 दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में

दूसरे राज्य से पंचकूला आने वालो को रहना होगा 14 दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में

चंडीगढ़ के बाद अब पंचकूला प्रशासन ने भी दूसरे राज्यों से आने वालो पर सख्ती बरती है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए है कि अगर अब कोई भी व्यक्ति 24 घंटो से ज्यादा दूसरे राज्यों से आकर पंचकूला में रुकेगा तो उन्हें 14 दिन के लिए सेल्फ होम क्वारंटीन में रहना होगा।
साथ ही दूसरे राज्यों से पंचकूला में प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्ति को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, चाहे फिर वह किसी भी समय सिमा के लिए आ रहा हो। सेल्फ जेनरेटेड डाॅक्यूमेंट के लिए प्रशासन की वेबसाइट edisha.gov.in/eforms/RegIncomingPersons पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद ही वह पंचकूला में प्रवेश कर पायेगा।

शहर में आये दिन कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे है। जिसमे से अधिकतर मामले हॉटस्पॉट बने अन्य राज्यों से आने वाले या उनके संपर्क में आये लोगो में पाए जा रहे है। इसी को रोकने के लिए प्रशसन ने यह कदम उठाये है।