चण्डीगढ़। शहर के हाॅटल व रेस्टोंरेंट द्वारा आने वाले ग्राहकों को शराब सर्व करने की अनुमति देने की मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा इस बारे कोई फेसला नहीं लिया गया है। जबाव देते हुए प्रशासन ने कहा कि अभी मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से भी कुछ गाइडलाइन आनी हैं।
होटल-रेस्टोरेंट्स में शराब सर्व करने को लेकर 30 जून या इसके बाद ही फैसला हो पाएगा। तो फिलहाल 30 जून तक का इंतजार करें।
हालांकि पंजाब में सरकार द्वारा इसकी अनुमति दे दी गई है लेकिन आगामी 30 जून को अनलाॅक एक खत्म होने के बाद होटल व रेस्तरां में भोजन के साथ शराब परोसने की अनुमति देने पर विचार करेगा।