Home » Videos » टायर से तेल निकालने की फैक्टरी में लगी भीषण आग

टायर से तेल निकालने की फैक्टरी में लगी भीषण आग

रायपुर रानी के नजदीक लगते गांव टाबर में स्थित गोविंद फूल्स में रात अचानक भीषण आग लग गई।आग लगने की सूचना मिलते ही मौली चौकी पुलिस मौके पर पहुँची ओर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की लपटें देख टाबर व मौली गांव के लोगो मे हड़कंप मच गया। क्योंकि जिस फैक्टरी में आग लगी है उससे कुछ कदमो की दूरी पर पेट्रोल पंप है। रात 9 बजे से लगी आग पर सुबह के समय मे कंट्रोल किया गया। लोगो को डर था कि कहि फैक्टरी की आग पेट्रोल पंप में न लग जाये ओर कोई बड़ा हादसा न हो जाये।

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को करना पड़ा मुश्किलों का सामना

टाबर गांव में टायर से तेल निकालने की फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को कडी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग की लपटों ओर टायरों से निकलने वाले धुँआए के कारण कर्मचारियों की आँखों मे जलन व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी लेकिन फिर भी कर्मचारियों ने हिम्मत से काम लेते हुए स्थिति को काबू कर लिया।

वही जब फैक्टरी के मलिक से इस बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अपनी फैक्टरी को बंद कर घर चले गए थे उन्हें सूचना मिली कि फैक्टरी मे आग लग गई है तो वो मोके पर पहुँचे। फैक्टरी मालिक ने कहा कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।