पंचकूला। दक्षिण पश्चिमी मॉनसूनी हवायों का टर्फ 27 जून से हिमालय की तलहटीयों व उत्तर पूर्व भारत की तरफ चले जाने से हरियाणा राज्य में मॉनसूनी हवाये कमजोर हो गई। जिससे पिछले तीन दिनों से मौसम गर्म व खुश्क हो गया तथा तापमान सामान्य से अधिक हो गया, परन्तु अब मॉनसूनी टर्फ में कुछ बदलाव की संभावना बन रही है तथा एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम पूर्वी उत्तरप्रदेश में बना।
साथ ही एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम मध्य पाकिस्तान में बना हुआ जिससे मॉनसूनी हवाये फिर से मैदानी क्षेत्रों की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है। जिससे राज्य में उत्तर पूर्व व दक्षिण हरियाणा में आज देर रात्रि से 3 जुलाई के बीच आंशिक बादल व हवायों के साथ कहीं-कहीं बीच-बीच में हल्की बारिश परन्तु पश्चिमी हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील, बीच बीच में आंशिकबादल व कुछ एक स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।
परन्तु 3 जुलाई के बाद मॉनसूनी हवाये पूरी तरह से राज्य में सक्रिय होने की संभावना से 4 जुलाई से राज्य के सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना लग रही है।