Home » Others » कार में ड्राईवर सीट के साथ वाली सीट पर बैठने का नहीं होगा चालान

कार में ड्राईवर सीट के साथ वाली सीट पर बैठने का नहीं होगा चालान

चण्डीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा काफी सख्ती भी बरती जा रही है। इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी काफी ध्यान रखा जा रहा है।

प्रशासन द्वारा कार व बसों में निर्धारित की गई संख्या में लोगों को बैठाने को कहा गया है। जिसके चलते कार में सिर्फ 3 लोगों को ही बैठने की इजाजत दी गई है। यानि ड्राइवर के अलावा 2 अन्य लोग ही कार में बैठ सकते है लेकिन लोगों में इस बार को लेकर परेशानी हो रही है कि क्या ड्राईवर सीट के साथ वाली सीट पर भी बैठा जा सकता है या नहीं।

क्योंकि पुलिस द्वारा आगे की सीट पर बैठे लोगों की कार को रोकना व कई लोगों का चालान भी किया गया था। जिस पर लोगों ने विरोध जताया था। जिसके लिए एडवाइजर मनोज परिदा को सामने आकर स्थिति को स्पष्ट करना पड़ा है। एडवाइजर मनोज परिदा ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह कार में ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठने पर किसी का भी चालान न काटे क्योंकि केंद्र सरकार ने कार में ड्राइवर के साथ दो अन्य लोगों के बैठने की अनुमति दी है।