मंगलवार को सेक्टर-7 पंचकूला से एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया। मकान न. 1027 में रहने वाले 18 वर्षीय उज्ज्वल में कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है।
युवक का कहना है कि पिछले दो हफ़्तों से वह बाहर नही गया है और घर पर ही ऑनलाइन स्टडीज कर रहा था। उज्ज्वल को साइनस की दिक्कत है और पिछले कुछ दिनों से उसे न तो खाना खाते हुए कोई टेस्ट आ रहा था और ना ही कोई स्मेल आ रही थी। एक हफ्ते से उसके गले मे भी दर्द था। इसके बाद उसने सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल में सैंपल दिए जिसमे उज्ज्वल की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। अब उसे सेक्टर-6 के जनरल हस्पताल में एडमिट किया गया है।
जून में आये 133 मामले
पंचकूला जिले में जून के महीने में COVID-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए है। उसे अब सेक्टर-6 हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जून में कुल 133 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमे से 84 पंचकूला के रहने वाले है और 49 दूसरे राज्यो से पंचकूला आये थे।
सवास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 1248 लोगो को होम कवारंटीन किया गया है।