चंडीगढ़। इस समय पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। जिसके चलते पंचकूला में भी लॉकडाउन के कारण बंद पड़े कामों को खोला जा रहा है। पहले लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिगेट्स लगा दिए गए थे लेकिन अब अनलॉक के चलते लगभग सभी जगह से बैरिगेट्स हटा दिए गए है
अब जबकि सरकार द्वारा सभी जगह से बैरिगेट हटवा दिए हैं लेकिन फिर भी पंचकूला से सेक्टर 17-18 से मौलीजागरां को जाने वाली सड़क पर बैरियर लगाया हुआ है। यह वह सड़क है जिस पर इमरजेंसी में पंचकूला के लोग यहां से निकल जाते थे मगर पुलिस ने अभी भी यह बैरिगेट लगाया हुआ है।
पंचकूला समाचार की टीम ने अपने दौरे में नाके पर तैनात पुलिस कर्मी से जब इस बैरिगेट लगे रहने के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि यहां से साइकिल वालों को जाने दिया जाता है, बड़े वाहनों को नहीं। पंचकूला के लोगों का कहना है कि पुलिस के इस मनमाने ढंग से आम जनता काफी परेशानी हो रही है।
सुबह के समय लोगों को अपने काम पर जाने की जल्दी होती है जिस कारण वह इस रास्ते से आसानी से निकल जाते है लेकिन अब यह रास्ता बंद होने के कारण लोगों को काफी घूम कर जाना पड़ता है, जिस कारण उन्हें देरी हो जाती है। इस रास्ते से गुजरने वाली पब्लिक की मांग है कि इस बैरिगेट को अतिशीघ्र यहां से हटाया जाए ताकि बाइक व कार आदि भी आसानी से निकल सकें।