पंचकूला। शहर के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 2 दिन से हड़ताल पर है। सेक्टर-14 के नगर निगम ऑफिस में कुल 900 कर्मचारी धरने पर बैठे है। जिस कारण पिछले 2 दिनों से शहर में कहीं भी सफाई नहीं हो पाई है। सोमवार को MC एरिया में पड़ने वाले सेक्टरों, गांवों और काॅलोनियों से कचरा नहीं उठाया और न ही मंगलवार को कचरा उठाया गया ।
जिस कारण शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है। शहर में कई इलाकों में कूड़ा फैला हुआ दिखाई दिया। जिस कारण वहां आसपास रहने वाले लोगों व वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई।
कर्मचारियों की मांग वापिस रखें जाए हटाए गए कर्मचारी
सफाई कर्मचारी पिछले दो दिनों से लगातार धरने पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ रोष प्रर्दशन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मांग को लेकर पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा।
कर्मचारी नेता जोगिंद्र सिंह का कहना है कि मांगों में मार्च माह में हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा ड्यूटी पर लेने, मार्च माह में 119 कर्मचारियों का काटा गया वेतन वापस देने, एमसी में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों लिफ्टिंग ड्राइवर, सफाई कर्मचारी, माली, पलम्बर, चपरासी, एएसआई, ट्रॉली हेल्पर को पोस्ट सेंक्शन कर उन्हें पे रोल पर करने, सभी कर्मियों को समान काम पर समान वेतन देने, फायर विभाग के एमसी रोल कर्मचारियों को पूरी वर्दी देने, कर्मियों की पोस्ट बदलकर उनका शोषण बंद करना, सभी कर्मचारियों को पूरी वर्दी के पैसे उनके खाते में जमा कराने, जोखिम भत्ता देने की मांग की गई।
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक वह इसी तरह रोष प्रदर्शन करते रहेंगें। इस बार मांगे पूरी न की जाने पर वह 6, 7 और 8 जुलाई को एक बार फिर से धरने पर बैठेंगें।