पंचकूला। पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। वीरवार को भी जिले में 10 कोरोना के केस सामने आए और 1 की मौत हो गई है। इन 10 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6 पंचकूला जिले के जबकि 3 चंडीगढ़ के मनीमाजरा के और 1 पंजाब का मरीज़ शामिल हैं । जबकि सेक्टर-12 में रहने वाली 74 वर्षीय बुर्जुग महिला की पंचकूला के एक निजि अस्पताल में मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए सभी 10 मरीजों को आइसोलेट वार्ड में भर्ती करने प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन सभी 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पंचकूला की लैब में पॉजिटिव आई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।
पंचकूला में आए 6 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 2 मरीज़ पंचकूला सेक्टर 17 के 25 वर्षीय युवक और 59 वर्षीय व्यक्ति है। वहीं कालका से एक 29 वर्षीय युवक, पिंजौर से एक 63 वर्षीय बुजुर्ग, मडावाला से एक 20 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से कुछ मरीज पुराने संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव पाए गए है।
इसके अलावा चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 3 और पंजाब के एक मरीज़ में भी हुई है कोरोना संक्रमण की पुष्टि। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
साथ ही इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।