चण्डीगढ़। PU द्वारा नए सेमेस्टर की एडमिशन 8 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। जिसके लिए PU द्वारा नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इस बार PU का कम्पयूटर सेंटर खुद एडमिशन करेगा जिसके लिए 300 रूपये प्रति कोर्स की फीस रखी जाएगी।
Read More: कोरोना मरीज रिकवरी रेट में 82.3 प्रतिशत के साथ चण्डीगढ़ पहले स्थान पर
इस बार एडमिशन के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होगा और न ही रिजल्ट देने की जरूरत पड़ेगी लेकिन इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स की एडमिशन हर साल की तरह JEE के आधार पर होगी और एंट्रेंस टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को फिर से PU की एडमिशन वेबसाइट के जरिए अप्लाई करना होगा। एमएससी के ज्यादातर एडमिशन CETPG के जरिए होने हैं। ये टेस्ट अगस्त में कराए जाने की संभावना है। सिर्फ PU ही नहीं बल्कि काॅलेजों के MSC कोर्सेज में भी एडमिशन इसी के आधार पर होते हैं।
8 जुलाई से पहले ही हैंडबुक ऑफ इनफॉर्मेशन अपलोड कर दी जाएगी। नियम भी पिछले दो साल से ही चल रहे हैं। एक फॉर्म पर चार कोर्सेज के लिए अप्लाई किया जा सकेगा। एक कोर्स फीस 300 रुपए, दो कोर्स की फीस 400 रुपए, तीन कोर्स के लिए 500 रुपए और चार कोर्स के लिए फीस 600 रुपए रखी गई है।
मैरिट के आधार पर फाइनल एडमिशन होगी। जिसके लिए यूनिवर्सिटी कैंपस के अलावा PURC लुधियाना, PURC मुक्तसर, PUSSGRC होशियार के LLB कोर्स में एडमिशन के लिए भी इसी के जरिए अप्लाई करना होगा।