Home » PassengerTrain » कोरोना मरीज रिकवरी रेट में 82.3 प्रतिशत के साथ चण्डीगढ़ पहले स्थान पर

कोरोना मरीज रिकवरी रेट में 82.3 प्रतिशत के साथ चण्डीगढ़ पहले स्थान पर

चण्डीगढ़। देश में इस समय लाखों की संख्या में लोग कोरोना के चपेट में आ चुके है। जिसके बावजूद लगभग हर राज्य से कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। जिस कारण कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है लेकिन इन सब में राहत की बात ये है कि भारत में दूसरे देशों के मुकाबलें कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में रिकवर करके अपने घर वापिस लौट रहे है। अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित साढ़े 3 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापिस अपने घर लौट चुके है।

Read More: Unlock-2.0: अब बाइक पर दो और कार में 4 लोग बैठने की अनुमति

केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड-19 का डाटा जारी किया गया है। जिसमें चण्डीगढ़ को केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों के रिकवर होकर वापिस लौटने वाले मरीजों में 82.3 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है।

यानि चण्डीगढ़ में ज्यादातर मरीज कोरोना को मात देकर वापिस घर लौट चुके है। कुछ दिन पहले तक चण्डीगढ़ चौथे स्थान पर था लेकिन कुछ ही दिनों में कई मरीजों के रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जाने से ये आंकड़ा छलांग लगाते हुए पहलें नंबर पर पंहुच गया है।  ये शहर में मरीजों के अच्छे इम्यून सिस्टम और मैडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत के कारण हो पाया है। वहीं दूसरे नंबर पर मेघालय में 80.8, तीसरे नंबर पर राजस्थान में 79.6, चौथे नंबर पर उत्तराखंड में 78.6 प्रतिशत दर है।

मेडिकल स्टाफ की कड़ी मेहनत के कारण देश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की प्रतिशतता 60 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। वहीं देश में 15 टॉप राज्यों में कोरोना को मात देने वाले राज्यों में टॉप पर महाराष्ट्र है जहां अब तक 93,154 मरीज ठीक हुए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली जहां 59,992, हरियाणा नौवें नंबर पर है जहां 10,499 मरीज ठीक हुए हैं।