Home » Videos » कालका में काली माता के मंदिर में लगेगी लिफ्ट

कालका में काली माता के मंदिर में लगेगी लिफ्ट

पंचकूला। कालका में काली माता का बहुत पुराना विशाल मंदिर है। जहां साल भर में हजारों के हिसाब से दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते है। अब इस मंदिर में लोगों को सुविधा देने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है। इस लिफ्ट के द्वारा मंदिर में भंडारा ऊपर हॉल में जाएगा।

दरअसल ये काली माता का मंदिर बहुत पुराना है। यहां श्रद्धालुओं के लिए नित्य ही लंगर सेवा करी जाती है। जिसका रसोई घर नीचे बेंसमेंट में है और भंडारा का हॉल ऊपर है, जहां श्रद्धालुओं को बिठाया जाता है। अब भंडारा हॉल तक नई बनाई जा रही लिफ्ट के द्वारा खाना पहुंचाया जाएगा।

भंडारे के लिए लिफ्ट लगने का काम शुरू करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 19 दिसंबर 2018 को माता कालिका जी मंदिर के भव्य स्वरूप को लेकर श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सचिव व बोर्ड के सदस्यों ने कालिका जी मंदिर के कार्यालय में ही कालिका जी मंदिर परिसर का भव्य स्वरूप बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाने की घोषणा की थी।

परंतु डेढ़ वर्ष बाद भी इस पर काम शुरू नहीं हो पाया था। मंदिर में काफी पुराना चले आ रहे भंडारे भवन की जगह को शिफट करने को लेकर काम में अड़चन आ रही थी। अब इसे साल्व कर लिया गया है। भंडारे की रसोई घर को वहीं पर रखा जाएगा। केवल रसोई के ऊपर भंडारा हाल को शिफट किया जाएगा।