बुधवार को पंचकूला के सेक्टर 7 में 2 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि। पंचकूला के सेक्टर 7 में 40 वर्षीय व्यक्ति व 49 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं मंगलवार देर शाम पंचकूला में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई थी पुष्टि। जिनमें पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित आशियाना कॉन्प्लेक्स की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कालका स्थित खेड़ा सीताराम से 28 वर्ष युवती और पंचकूला सेक्टर 18 से 6 वर्षीय बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
मंगलवार को अंबाला कैंसर अस्पताल से रेफर की गई 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट भी पंचकूला की लैब में कोरोना पॉजिटिव आई थी अम्बाला से रेफर हुई कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि। पंचकूला में कुल कोरोना संक्रमित मरीज़ो का आंकड़ा 129 तक पहुंच चूका है। इसके अलावा 60 कोरोना संक्रमित मरीज़ ऐसे हैं जो अन्य जिलों व राज्यों से हैं। जिनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पंचकूला की लैब से पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।
साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।