चण्डीगढ़। शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में यह सूचना मिली है कि PGI के कुछ केस ऐसे भी सामने आए है जो दूसरे राज्यों से आकर चण्डीगढ़ का नकली पता देकर अपना इलाज PGI में करवा रहे है।
इसका पता तब चला जब PGI की स्वास्थ्य विभाग की टीम डिस्चार्ज हुए मरीजों का फॉलोअप करने के लिए उनके बताए गए पते पर पहुंची। डिस्चार्ज हुए मरीज PGI में लिखवाए उस पते पर नहीं मिले।
बुधवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की बैठक में प्रो. जगत राम ने वॉर रूम मीटिंग के दौरान शिकायत करते हुए बताया कि आउटसाइड पेशेंट झूठा लोकल एड्रेस दे रहे हैं। प्रशासक ने तुरंत प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ एके गुप्ता को गलत जानकारी देने वाले ऐसे केस देखने के आदेश दिए।
ऐसा इस लिए कहा जा रहा है ताकि शहर के कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का सही आकंड़ा निकाला जा सके।