Home » PassengerTrain » चण्डीगढ़ में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित

चण्डीगढ़ में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित

चण्डीगढ़। शहर में हर रोज कोरोना के मरिज मिलना जैसे आम बात हो गई है। हर रोज चण्डीगढ़ में 15 से 20 संक्रमित मिल रहे है। जिससे शहर में कोरोना महामारी को खतरा बढ़ता जा रहा है।
वीरवार को भी शहर में 16 नए मरीज सामने आए।

Read More: ऑटो व कैब चालकों के लिए राहत, लगेगा कॉमन टैक्स

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सेक्टर 55 निवासी पुरुष और 31 निवासी युवक संक्रमित मिले जबकि घर में 4 सदस्यों के सैंपल लिए गए। सेक्टर 38 में एक घर में 59, 30 और 40 साल की तीन महिलाओं समेत 14 साल का किशोर, सेक्टर 51 में 80 साल के बुजुर्ग, सेक्टर 45 में 31 साल का युवक और 28 साल की महिला जबकि सेक्टर 40 में संक्रमित की 11 साल की बेटी, मनीमाजरा में 32 साल की महिला, 8 महीने की बच्ची और 17 साल की उसकी बहन, सेक्टर 52 में 32 साल का युवक, सेक्टर 19 में 45 साल का पुरुष और सेक्टर 27 में रह रहे 37 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों के परिवारिक सदस्यों के सैंपल लेकर उन्हें घरों में कवारंटाइन कर दिया है।

वहीं आज धन्वन्तरि अस्पताल में दाखिल मलोया निवासी 42 साल की महिला को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज करके सेक्टर 22 की धर्मशाला में भेज दिया। पीजीआई ट्राॅमा सेंटर में वीरवार को एडमिट हुए एक मरीज को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

PGI के स्टाफ और मरीजों में हड़कंप मंच गया। मरीज के संपर्क में आए ट्राॅमा सेंटर के 20 हेल्थ वर्कर और 4 नर्सिंग ऑफिसर को हाई रिस्क मानते हुए क्वारेंटाइन कर दिया गया है। PGI प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार के मुताबिक 6 जुलाई को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में 70 साल के एक बुजुर्ग को एडमिट किया गया था।मरीज को न्यूरोलॉजी की दिक्कत थी। उसे शुरू में इमरजेंसी में एडमिट किया गया। दो दिन के बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया। वीरवार शाम रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई।

अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 540 पर पहुंच गया है। जबकि 403 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 113 है। वीरवार को 53 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।