Home » Corona Virus » पंचकूला में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने

पंचकूला में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने

पंचकूला में आज 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इन 10 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 पंचकूला जिले के जबकि एक मरीज चंडीगढ़ का शामिल है।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

आज पंचकूला के सेक्टर 25 में एक 42 वर्षीय व्यक्ति, कालका में 55 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 10 में 31 वर्षीय युवक, सेक्टर 21 के गावँ महेशपुर में 42 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 9 में 56 वर्षीय महिला, सेक्टर 7 में 48 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर 26 में 16 वर्षीय किशोरी, बरवाला के गावँ अलीपुर में 28 वर्षीय युवक, सेक्टर 26 में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।