Home » Videos » सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित

आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस साल रिजल्ट कोरोना वायरस महामारी के कारण रिजल्ट काफी लेट घोषित किया गया है। पंचकूला रीजन का परीक्षा परिणाम इस बार 92.52% रहा। परीक्षा परिणाम में पंचकूला की लड़कियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस बार कुल 94.9% लड़कियां पास हुई है।

पंचकूला ‘भवन विद्यालय स्कूल’ का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा। कृशा सेठी ने Humanities में 99% अंक हासिल किये। कॉमर्स की छात्रा रिया गुप्ता ने 98% अंक हासिल किये। वही नॉन मेडिकल के कार्तिक शर्मा ने 98.4% अंक और मेडिकल के प्रियांशु 95.4% अंक। भवन विद्यालय के 49 छात्रों के मार्क्स 95 प्रतिशत आया, वहीं कुल 124 छात्रों में से 89 छात्रों ने 90 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए। छात्रों के बेहतर प्रदर्शत से छात्रों व पेरेंट्स के साथ-साथ स्कूल टिचर्ज व प्रिंसिपल भी काफी खुश नजर आए।

वही चंडीगढ़ भवन विद्यालय की छात्रा ओशिल बंसल ने 99.4% अंक प्राप्त किये। ओशिल बंसल के चार विषयों में 100 में से 100 अंक आये है और अंग्रेजी में 97 अंक प्रास किये। वही मेडिकल स्ट्रीम की श्रुति गोयल ने 98.6% अंक प्राप्त किये। श्रुति ने मेडिकल में पूरी ट्राइसिटी में टॉप किया है।

‘सेंट जोसेफ स्कूल चंडीगढ़’ की 12वीं कक्षा की छात्र छवी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97% के साथ टॉप किया है। रोहन सोनी साइंस स्ट्रीम में 96.4 % अंक हासिल किए वहीं लीजा ने 95.2% माक्र्स हासिल किए। पेंटिंग में 9 छात्रों ने परफेक्ट 100 और फिजिकल एजुकेशन में 6 छात्रों ने 100 स्कोर किए हैं। हिमानी गुप्ता और तिया मामोडिया ने अर्थशास्त्र में 98 अंक हासिल किए हैं। 4 छात्रों ने अंग्रेजी में 97 स्कोर किया है।