Home » Videos » पंजाब में शादी समारोह में 30 लोगों की परमिशन

पंजाब में शादी समारोह में 30 लोगों की परमिशन

पंजाब। पंजाब में सोमवार रात से धारा-144 लागू कर दी गई है क्योंकि पंजाब में कोरोना के मामले काफी तेज गति से बढ़ रहे है। जिस कारण सरकार को अब कड़े कदम उठाने पड़ रहे है। पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां का आंकड़ा लगभग 8 हजार के पार जा चुका है। जिससे राज्य सरकार की नींद उड़ गई है।

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण के कारण कई अहम फैसल लिए गए है ताकि कोरोना पर कुछ हद तक काबू पाकर लोगों को इस महामाही की चपेट में आने से बचाया जा सके।

विवाह समारोह में 30 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए तो होगी FIR 

अचानक से बढ़े कोरोना के संक्रमितों को देखते हुए सरकार द्वारा अपने कुछ फैसलों पर बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार अब विवाह समारोह में 50 की बजाए केवल 30 ही लोग एकत्रित हो पाएंगें। यदि 30 ज्यादा लोग विवाह या किसी भी समारोह में मिले तो उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

अगर कार्यक्रमों में प्रोटोकाॅल का पालन नहीं होता है तो होटल, मैरिज पैलेस आदि के लाइसेंस सस्पेंड और FIR दर्ज की जाएगी। अब जलसे और धरने-प्रदर्शन पर रोक लग गई है। वहीं पुलिस को सर्तकता से लोगों को नियम लागू करवाने का आदेश दिया गया है।

सरकार का अन्य फैसला है कि बिना लक्षण वाले और कम प्रभावित मरीजों को कोविड सेंटरों और होम क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। दूसरे और तीसरी श्रेणी की सुविधाओं वाले बेड्स ऐसे मरीजों के इलाज के लिए नहीं इस्तेमाल किए जाएंगे। वहीं दूसरे और तीसरी श्रेणी की सुविधा वाले बेड्स पर उपचार करवा रहे व्यक्ति को अगर इसकी जरूरत नहीं है तो उसे निचली श्रेणी के बेड पर रेफर कर दिया जाएगा।