Home » Videos » सरकार की मंजूरी के बिना साइट पर डाला सिलेबस

सरकार की मंजूरी के बिना साइट पर डाला सिलेबस

पंजाब। कुछ समय पहले CBSE ने स्कूल के छात्रों के सिलेबस कम कर दिया था क्योंकि कोरोना महामारी के कारण स्कूल पूरी तरह से बंद है छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है। जिससे सभी छात्र पूरी सुविधा नहीं ले पा रहे थे। जिसके बाद CBSE द्वारा सिलेबस को कम करने का फैसला लिया गया था। जिसमें 30 फिसदी सिलेबस को काट दिया गया था।

जिसके बाद पंजाब सरकार द्वारा भी सिलेबस कम करने के अनुमान लगाए जा रहे थे लेकिन सरकार द्वारा अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विभिन्न विषयों का सत्र 2020-21 के लिए पढ़ाया जाने वाला सिलेबस कम करके बोर्ड की वेबसाइट पर डाला गया था। यह सिलेबस सरकार की मंजूरी के बिना ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया, जो एक गंभीर कोताही है।

Read More: पंजाब में शादी समारोह में 30 लोगों की परमिशन

सरकार द्वारा आदेश जारी के गए है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए। जिस कर्मचारी द्वारा यह सिलेबस बिना परमिशन के साइट पर डाला गया है उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए डायरेक्टर राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पंजाब द्वारा चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को लिख दिया गया है।

इस संबंधी डायरेक्टर एससीईआरटी जगतार सिंह कुलड़िया ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण सिलेबस को कम करने के लिए कार्यालय डायरेक्टर राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पंजाब में बाकायदा शिक्षा माहिरों की एक कमेटी का गठन करने की कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। फिलहाल किसी भी कक्षा का सिलेबस कम नहीं किया गया।