Home » PassengerTrain » मंगलवार को कोरोना से PGI में 5 लोगों मौत

मंगलवार को कोरोना से PGI में 5 लोगों मौत

चण्डीगढ़। मंगलवार को PGI में एडमिट कोरोना संक्रमित 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें चण्डीगढ़ के 3 मरीज थे और 2 मरीज मोहाली के थे। इन मरीजों को कोरोना वायरस के अलावा भी अन्य कई बीमारियां थी जिस कारण इनकी हालत गंभीर होती गई और मंगलवार को इन पांचों मरीजों ने दम तोड़ दिया।

चंडीगढ़ में जिन दो मरीजों की मौत हुई है, उनमें धनास के EWS कालोनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष और सेक्टर-46 डी निवासी 52 वर्षीय महिला शामिल हैं। धनास के मरीज को कैंसर था और उसे तीन जुलाई को गंभीर स्थिति में PGI में भर्ती कराया गया था। वहीं, सेक्टर-46डी की मरीज शुगर से पीड़ित थी। इससे पहले वह 13 दिनों तक शहर के निजी अस्पताल में भर्ती थी। उसे 12 जुलाई को PGI के कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल के ICU में एडमिट किया गया था।

धनास में रहने वाले 50 वर्षीय कैलाश यादव को भी मेटास्टेटिक कार्सिनोमा (कैंसर) था, ICU में वेंटिलेटर पर थे। इनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना की वजह से रेस्पिरेटरी फेल्योर हुआ और इनकी मृत्यु हो गई।

सेक्टर-6 निवासी 65 वर्षीय एसएस सैनी 5 जुलाई को पीजीआई में भर्ती हुए। उन्हें कोविड निमोनिया के साथ ही टाइप-2 डायबिटीज, हाईपरटेंशन की शिकायत थी। एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (सांस लेने में गंभीर समस्या) की वजह से 9 दिनों तक वेंटिलेटर पर थे। 14 जुलाई को मृत्यु हो गई।

कोविड-19 से अब तक शहर में कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, चंडीगढ़ में 12 नए पॉजिटिव केस आए हैं। मोहाली में 21 मरीज मिले हैं, जबकि पंचकूला में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

चंडीगढ़ में आज डडडूमाजरा में 60 वर्षीय बुजुर्ग, धनास में 51 वर्षीय महिला, बापूधाम कालोनी से 46 और सेक्टर 32 से 45 साल के पुरंष, रामदरबार में 72 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर 19 में परिवार में 49 वर्षीय पुरुष, 40 साल की महिला और 20 साल का बेटा, मनीमाजरा में 38 साल की महिला और 15 साल की बेटी, धनास में 28 साल का युवक और बढहेड़ी में 29 साल का युवक संक्रमित पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 23 संक्रमितों को छुट्टी दे दी देते हुए उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया।

Note: Picture is just for representative purpose.